गाजियाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक तरफ जहां सावन के दूसरे सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीसीपी आलोक प्रियदर्शन ने मेरठ रोड पर हवाई सर्वेक्षण किया। इस दाैरान अधिकारियाें ने कांवड़ियों व श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच चलते हुए कांवड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए
आगे बढ़ते रहे।
कांवड़ियों ने प्रदेश की योगी सरकार का इस स्वागत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी के शासनकाल में जो स्वागत कांवड़ियों का हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐतिहासिक पीठ दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की थी। इसके बाद मेरठ जिले में कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई खामी न छोड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
नीतीश कुमार का नाम, अकल्पनीय और... उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद छोड़ने पर विपक्ष ने छेड़ दी नई बहस