कोलकाता, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल (26 सितंबर) को West Bengal के प्रवास के दौरान कोलकाता में तीन प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा के नेताओं के अनुसार, शाह गुरुवार रात कोलकाता पहुंचेंगे. वो शुक्रवार सुबह 11:20 बजे लेक एवेन्यू स्थित सेवक संघ पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे उत्तर कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा (लेबुतला पार्क) पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर में उनका अंतिम कार्यक्रम साल्ट लेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) में होगा, जहां वे पश्चिम बंग संस्कृति मंच द्वारा आयोजित पूजा का शुभारंभ करेंगे. संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा को शाह के इस दौरे का मुख्य आकर्षण माना जा रहा है. इसका आयोजन भाजपा पार्षद सजल घोष करते हैं. वहीं, ईजेडसीसी की पूजा को भाजपा समर्थित पहल के तौर पर देखा जाता है. इसे भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने वर्ष 2020 में शुरू किया था और उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली उद्घाटन किया था. हालांकि वर्ष 2022 के बाद इस आयोजन को बंद कर दिया गया था.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह का यह दौरा विशेष राजनीतिक महत्व रखता है. भाजपा नेतृत्व का मानना है कि दुर्गा पूजा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी से पार्टी बंगाल की सांस्कृतिक धारा से जुड़ाव मजबूत करने और मतदाताओं तक अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Jokes: दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से टकरा गयी और गुस्से में बोली – “भैया गाड़ी देखकर चलाओ” पढ़ें आगे...
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा` ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
आज से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
AI से कैसे बढ़ाएं अपनी स्पीड, ऑफिस का काम होगा आसान, खुलेंगे तरक्की और कमाई के रास्ते
Diwali 2025: दीपावली की साफ सफाई में अगर आपको मिल ये चीजें तो समझ ले की मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न