Next Story
Newszop

दिल्ली में पूरी अकीदत और एहतेराम के साथ मनाई गई ईद

Send Push

image

नई दिल्ली, 31 मार्च . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर का पर्व पूरी अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. पुरानी दिल्ली स्थित शाहजहानी जामा मस्जिद और रानी झांसी रोड स्थित शाही ईदगाह सहित शहर की छोटी-बड़ी मस्जिदों, दरगाहों आदि में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई, जिसमें लाखों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया और देश में अमन, सुकून शांति और सौहार्द के साथ-साथ विश्व में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की.

शाही शाहजहानी जामा मस्जिद में शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने नमाज अदा कराई. इस मौके पर जामा मस्जिद में बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज अदा की. जामा मस्जिद के अंदर और बाहर सीढ़ियों पर भी बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. शाही मस्जिद फतेहपुरी में इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने नमाज अदा कराई. यहां पर भी बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज में भाग लिया. इस मौके पर इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम मोहम्मद ने विश्व में शांति और देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ मांगी.

रानी झांसी रोड स्थित शाही ईदगाह पर भी हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया और महरौली स्थित दरगाह हजरत बख्तियार काकी में भी ईद की नमाज अदा की गई. दोनों दरगाहों पर बड़ी तादाद में अकीदतमंद भी पहुंचे . वह मजारों पर फूल और चादरें पेश कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई.

ईद के मौके पर मस्जिदों के बाहर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. यहां पर बच्चे रंग-बिरंगे गुब्बारे, खिलौने और दूसरी वस्तुएं खरीदते हुए दिखाई पड़े. मस्जिदों के बाहर मोहल्ले में और गलियों में लगे झूलों पर बच्चे झूले का आनंद लेते हुए भी दिखाई पड़े. ईद की मौके पर लोगों के घरों में सेवंइयां, कचौड़ियां, शीर खुर्मा आदि बनाया गया है. लोग एक-दूसरे के घरों में ईद की बधाइयां देकर आनंद ले रहे हैं.

/ मोहम्मद ओवैस

—————

/ मोहम्मद शहजाद

Loving Newspoint? Download the app now