रायपुर, 12 अप्रैल . राजधानी रायपुर में दो फरार वारंटियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई. एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा थाना पंडरी रायपुर में दर्ज अपराध नारकोटिक एक्ट के मामले में गिरफ्तारी वारंट के आरोपित यासीन अली निवासी बीएसयूपी कालोनी दलदल सिवनी को गिरफ्तार किया गया.
इसी प्रकार थाना डी.डी.नगर में दर्ज अपराध आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट के आरोपित विनय रक्सेल निवासी मौदहापारा रायपुर से पकड़ा गया. उक्त दोनों आरोपितों को आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
उल्लेखनीय है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं.
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
हरियाणा में नए फोरलेन हाईवे का निर्माण: किसानों और उद्योगों को होगा लाभ
ट्रेन में महिला यात्री के बैग से जेवर उड़ाने के तीन आरोपित गिरफ्तार
सभासदों ने की चेयरमैन, ईओ के खिलाफ शिकायत
डेंगू का खतरा, कम उम्र में भी पानी की कमी बन सकती है जानलेवा, रहें सावधान
म्यांमार: म्यावाडी साइबर-स्कैम नेटवर्क से चार और भारतीय नागरिक रिहा