–30 वर्ष पूर्व एक कमरे से शुरू हुआ आयोजन ले चुका है वृहद रूप
झांसी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के नेतृत्व में sunday को अखिल Indian विराट दंगल का आयोजन मोंठ के किले के मैदान में किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह आयोजन बुन्देलखण्ड के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अपनी कविताओं से देश विदेश में धूम मचाने वाली कवियत्री अनामिका जैन अम्बर होंगी.
विधायक जवाहरलाल राजपूत ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व मोंठ क्षेत्र के एक विद्यालय के कमरे से शुरू हुआ आयोजन आज वृहद रूप ले चुका है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में मोंठ के किले के मैदान में 26 अक्टूबर को 10 बजे से बुंदेली लोकगीत, लोक नृत्य, राई, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन समेत विराट अखिल Indian दंगल का आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन की तैयारी हो चुकी है.
चिरगांव, मऊरानीपुर समेत पूरे जनपद के तमाम स्थानों से लोग आमंत्रित किए गए हैं. यह आयोजन बुंदेलखंड की युवा प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें अपना जौहर दिखाने का अवसर प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वास्तव में जो Haryana के लोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीतते हैं क्यों न बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को वह प्रसिद्धि प्राप्त करने और सीखने का मौका मिले. देश की सुप्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अम्बर की प्रस्तुति एवं अखिल Indian विराट दंगल में हमारे युवाओं का जौहर भी देखने को मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके` फायदे भी जान लीजिए

धमतरी : नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान धीमी गति से

धमतरी : एडीजे कोर्ट के शुभारंभ होने पर अधिवक्ता संघ ने किया कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का अभिनंदन

गहलोत संविधान की रक्षा पर भाषण देने से पहले अपनी पार्टी के इतिहास में झांककर देंखे- मदन राठौड़

यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति` से जानिये क्या है राज




