अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली विधानसभा में गांधीजी और शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी गई

Send Push

New Delhi, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली विधानसभा ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया. समारोह में विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुएा.

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष बिष्ट ने कहा, “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के निर्माण के दो मार्गदर्शक स्तंभ थे. इस ऐतिहासिक विधानसभा में स्वयं महात्मा गांधी उपस्थित हुए थे, जिन्होंने दो बार कार्यवाही में भाग लिया, जिससे यह हॉल उनके स्थायी योगदान का मौन साक्षी बन गया हैं. शास्त्री जी ने हमें सादगी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प से राष्ट्र को बदलने का मार्ग दिखाया. उनका जीवन यह स्मरण कराता है कि सच्चा नेतृत्व जनसेवा और मातृभूमि के लिए बलिदान में निहित है.”

बिष्ट ने कहा, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपनी ईमानदारी, विनम्रता और अटूट संकल्प के लिए सदैव स्मरण किए जाते हैं. उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता दोनों के लिए प्रेरक बना. कठिन परिस्थितियों में उनका त्याग, निष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक रहा जो आज भी नई पीढ़ियों को प्रेरित करता है.

———–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें