भाेपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh कांग्रेस कमेटी के पचमढ़ी में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन गुरुवार काे सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधायकों के लिए “जाति, संविधान और राजनीति” विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र का उद्देश्य Indian समाज और राजनीति में जाति की भूमिका, संविधान में उसके प्रावधानों तथा कांग्रेस के दृष्टिकोण की गहराई से समझ विकसित करना था.
सीडब्ल्यूसी के सदस्य एवं Jharkhand के प्रभारी के .राजू जी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जाति हमारे सामाजिक और राजनीतिक जीवन की एक सच्चाई है, जिसे केवल परंपरा नहीं बल्कि समानता और सामाजिक न्याय के संदर्भ में समझना चाहिए. संविधान ने समानता और अवसर की समानता के माध्यम से जातीय भेदभाव को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है और कांग्रेस पार्टी सदैव इस भावना को व्यवहार में लाने के लिए प्रतिबद्ध रही है. कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में नीति निर्माण का सशक्त आधार बन सकती है. जाति, संविधान और राजनीति — ये तीनों Indian लोकतंत्र के मूल तत्व हैं और जब तक समानता तथा सामाजिक न्याय का लक्ष्य प्राप्त नहीं होता, तब तक संविधान की आत्मा अधूरी रहेगी.
इस सत्र में सभी जिला अध्यक्षों, विधायकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और संगठन निर्माण में समावेशी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रूस ला रहा अपने बच्चों के लिए सिम कार्ड, अभिभावकों को 'चिंता मुक्त' रखने का वादा





