इटानगर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनमें से 43 फोन को सोमवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
राजधानी पुलिस अधीक्षक जुम्मार बासर ने बताया है कि इटानगर में मोबाइल चोरी और खोने की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम इटानगर के सहायक पुलिस अधीक्षक केंगो दिर्ची की देखरेख में काम कर रही है।
एसडीपीओ दिर्ची के अनुसार, टीम ने कम समय में ही फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया।
दिर्ची ने कहा, बरामद किए गए कुल 90 उपकरणों में से 43 को इटानगर पुलिस स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेष उपकरणों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और सूची सार्वजनिक की गई है। सूचीबद्ध फोन के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे उचित सत्यापन के बाद उन्हें इटानगर पुलिस स्टेशन के विशेष प्रकोष्ठ से प्राप्त कर लें।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
You may also like
द हंड्रेड: सैम करन और कॉक्स के दम पर ओवल इनविंसिबल्स की शानदार जीत
'जयचंदों से सावधान हो जाओ', तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया होˈ अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
केन्द्र सरकार जल्द ही Rajasthan के लोगों को दे सकती है ये बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया है ये प्रस्ताव
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिएˈ लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल