दुमका, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोगों ने दीपों का महापर्व दीपावली काे हर्षोउल्लास से मनाया. पूरा शहर पारंपरिक मिट्टी के दीये, रंग-बिरंगी लछेदार सजावटी लाईटों इमारते जगमगा रही थीं. लोगों ने मंगलवार की तडके सुबह तक पटाखे फोडे और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई. वहीं छोटी दीपावली पर लोगों ने दीए जलाए और पटाखे फोडे.
बच्चों और युवाओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाईं.
इस अवसर पर महिलाओं ने मां काली का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना किया और मां का आशिर्वाद लिया.
दीपों की जगमगाहट के बीच क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में माता काली की पूजा बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा भाव से संपन्न आयोजित हुई. बंगला कार्तिक माह की अमावस्या पर काली मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने माता काली को दूध, दही, फूल, बेलपत्र, आरवा चावल, फल और मिष्ठान अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना किया. कई मंदिरों में पारंपरिक रीति के अनुसार बकरा बली की प्रथा भी निभाई गई. पूजा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. रातभर मंदिरों में घंटी और मंत्रोच्चारण की गूंज से वातावरण पवित्र बना रहा. श्रद्धालुओं ने माता काली से अपने परिवार और पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना किया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
कृष्णा अल्लावरु का किस्सा खत्म! महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शब्द नहीं बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी, क्यों
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेताओं पर जानलेवा हमला, एक की मौत, कई घायल
बिहार चुनाव 2025 : 'कोइरी' किंग बने तेजस्वी यादव! सबसे अधिक RJD ने दिये टिकट, नीतीश कुमार को पीछे छोड़ा
सीढ़ियां चढ़ने पर थकान: क्या यह स्वास्थ्य का संकेत है?
मप्र : श्रम विभाग ने श्रमिकों की आयु गणना के लिये नवीन निर्देश किए जारी