थैंक यू नेचर अभियान को जिला प्रशासन कर रहा सहयोग: ग्राम प्रधान
उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पंचायती राज और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से चल रहे थैंक यू नेचर अभियान को अब जिला प्रशासन का सहयोग भी मिल गया है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम झाला में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया.
ग्राम झाला में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर गांव में कचरा गाड़ी और सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई. नगर पंचायत के कर्मचारियों भी इस अभियान में भागीदारी की है. गांव से एकत्र प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग सेंटर भेजा गया है.
ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने बताया कि थैंक यू नेचर अभियान अब जनसहभागिता का प्रतीक बन चुका है. जब प्रशासन, पंचायत और जनता एकजुट होकर कार्य करती है, तो बदलाव स्वतः संभव हो जाता है. रौतेला ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम झाला को ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक से प्रतिक्रिया देते हुए मास्टरप्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ग्राम प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन के समर्थन से अभियान को नई ऊर्जा मिली है. शीघ्र ही ग्राम झाला को स्वच्छता मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
दिल्ली : जैन मंदिर से शिखर कलश चोरी, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
जयपुरः अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीतापुरा में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
महागठबंधन की हालत खराब, एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : तुहिन सिन्हा
आईपीएस पूरन कुमार के घर पहुंचे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कहा- परिवार को नहीं मिल रहा इंसाफ
बांग्लादेश: डेंगू से पांच और मौत, 2025 में अब तक मरने वालों की संख्या 230