कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को कोलकाता की अलीपुर अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह राहत मिली है।
मजूमदार को तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान की।
हिंदोल मजूमदार वर्तमान में स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में शोध कर रहे हैं। उन्हें पिछले बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर की गई थी।
अदालत ने जमानत देते समय उनके वकील की इस दलील पर गौर किया कि पुलिस जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि यदि आरोपित को जमानत दी गई तो जांच की “सुगमता प्रभावित हो सकती है” और उनके न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेतˈ और इसके तुरन्त असरदार समाधान
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनीˈ खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर कीˈ संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जा करˈ सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनायाˈ हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर