आगरा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में लगभग तीन घंटे चली मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकांश इलाके पानी में डूबे नजर आए। एमजी रोड पर जलभराव होने से सूरसदन चाैराहे के पास वाहनों की कतारें लग गईं। जाम के हालात बन गए। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव के चलते यातायात प्रभावित रहा।
आगरा शहर के पाॅश कॉलोनियों से लेकर घनी बस्तियों तक में बारिश से हाहाकार की स्थिति बन गई। बारिश से दयालबाग, खंदारी, नगला बूढ़ी, सौ फुट रोड, कमला नगर, बल्केश्वर, मुगल रोड, वाटर वर्क्स लाल मस्जिद रोड, ट्रांसयमुना, टेढ़ी बगिया, पंचकुइयां, फाउंड्री नगर, अलबतिया रोड, अवधपुरी, मारुति एस्टेट, लोहामंडी-सेंट जोंस रोड, गधापाड़ा, बेलनगंज, फ्रीगंज, ताजगंज, फतेहाबाद रोड, मुगल पुलिया, सुंदरपाड़ा, साकेत कॉलोनी, गोविंद नगर, बोदला, आवास विकास कॉलोनी, गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने और कैलाशपुरी, मदिया कटरा रोड पर जलभराव हो गया।
आगरा में चम्बल नदी में निरंतर बढते जल स्तर आज थोड़ी सी रुकावट देखी गई। चंबल नदी का जल स्तर 134 मीटर पर रुक गया, खतरे का निशान 130 मीटर पर है। चम्बल नदी के निकटवर्ती ग्राम रेहा, बरेण्डा, तासोड, ग्राम पिनाहट, क्योंरी, करकोली, महगोली, उटसाना, l ग्रामउमरेठा, बघरेना, बासोनी, जेवरा, कुवरखेड़ा, ग्राम सिमरई, गुड़ा, पूरा भगवान, खेड़ा राठौर, महुआ, गोहरा, रानीपुरा, नदगवां, अंतर्गत बिठठौना, प्यरामपुरा, मुकुटपुरा, हतकांत नावली, कोरथ, कमोंनी, उदयपुर खुर्द ग्रामों में बाढ के पानी आ जाने से जन जीवन प्रभावित हैं। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत बाढ चौकी स्थापित की जा चुकी है, स्टीमर संचालन किया जा रहा है। चंबल के बढ़ते जलस्तर में आज रुकावट के चलते स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है।
वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि सभी जाेन के अधिकारियाें काे निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जाेन में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए बराबर माॅनिटरिंग करते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर, आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व, एक तो है दैत्यों का राजा
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर आजमाए
विराट कोहली-रोहित शर्मा और एमएस धोनी के साथ क्रिकेट खेलेंगे लियोनेल मेसी! जानें कब और कहां होगा मुकाबला
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका