अगली ख़बर
Newszop

विजयादशमी पर गोपूजन कर मुखयमंत्री योगी ने की गौसेवा

Send Push

image

image

गोरखपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी के विशिष्ट पूजन के क्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंदिर की गौशाला में गौपूजन किया. गौमाता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया. पूजनोपरांत Chief Minister ने गौमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से गुड़, पूड़ी और चावल का लड्डू खिलाकर उनकी सेवा की.

गौसेवा के प्रति Chief Minister योगी बेहद संवेदनशील रहते हैं. उनका गौमाता और गोवंश से आत्मीय लगाव है. विजयादशमी पर गौपूजन करने के दौरान हमेशा की तरह उनकी आत्मीयता का भाव दिखाई दे रहा था. पूजन के साथ वह गौवंश को दुलारते भी रहे. विजयादशमी अनुष्ठान के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन कर इसमें रहने वाली मछलियों को भी लाई खिलाया.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें