सिरसा, 24 अप्रैल . जिला के गांव माखोसरानी व कैरांवाली में गेहूं के खेतों में आग लग गई. आग लगने से 125 एकड़ में गेहूं का भूसा जल गया. आग बुझाते समय एक ट्रैक्टर जल राख हो गया और ट्रैक्टर चालक हीरा सिंह भी झुलस गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के गेहूं खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से बढऩे लगी. आग तेजी से फैलते हुए गांव कैरांवाली के समीप तक जा पहुंची. आग लगने की सूचना मिलने के बाद माखोसरानी, दड़बा कलां व कैरांवाली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर व पानी के टैंकरों की सहायता से आग को काबू करने का प्रयास किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. गांव माखोसरानी व कैरांवाली के खेतों में आग लगने से रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसानों के खेतों में करीबन 125 एकड़ में भूसा जल गया. आग बुझाने के दौरान ट्रैक्टर भी चपेट आकर जल गया और चालक झुलस गया.
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
पहलगाम हमला: सुरक्षा से जुड़े अहम सवाल पर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ
वास्तु टिप्स: करियर और बिजनेस में आ रही हैं परेशानियां तो अपनाएं ये वास्तु उपाय
पिता की मृत्यु के बाद पुत्र को क्या क्या करना चाहिए? गरुड पुराण में बताए गए हैं सारे हिंदू रीति रिवाज। ♩
ज्योतिष: सड़क पर पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न छुएं, वरना आ सकती है दरिद्रता
हरियाणा में रोजगार मेला: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर