फतेहपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में sunday को सड़क के किनारे खाद व्यापारी का शव मिला है. परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग किनारे खाद व्यापारी ललित वर्मा उर्फ अमित का शव सड़क के किनारे खून से लथपथ हालत में मिला है. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये. उन्होंने बताया कि ललित वर्मा एक निमंत्रण में गये थे, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. फोन भी बंद आ रहा था. काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है.
क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है. खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है.————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
विकसित उत्तर प्रदेश संवाद: सीएम योगी ने महापौरों और नगर पालिका अध्यक्षों से जानी विकास की स्थिति
हैदराबाद पहुंचते ही तिलक वर्मा को फैंस ने घेरा, पाकिस्तान को हराने के बाद देश ने बनाया हीरो
पाम पैराडाइज आवासीय योजना की लॉटरी निकली, किसी को खुशी तो किसी को गम
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 सितंबर: नेतन्याहू ने कतर के PM से मांगी माफी, अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, दुबई से लौटे चैंपियन... पढ़ें अपडेट्स
आज का मकर राशिफल, 30 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र में काम का रहेगा प्रेशर, दान-पुण्य के कार्यों से होगा लाभ