उत्तरकाशी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के आपदा प्रभावित धराली – हर्षिल समेत आस-पास के क्षेत्रों में काश्तकारों के सेब उद्यान विभाग ने खरीद शुरू कर दी है. जिससे क्षेत्र के काश्तकारों ने राहत की सांस ली.
मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह ने कहा कि कास्तकारों से रॉयल और डेलोशियस प्रजाति के सेब खरीदे जा रहें हैं. उन्होंने बताया कि काश्तकारों को सेब कि पेटियां मुहिया करवाई गई है. उन्होंने कहा कि पेटियों का पूरा स्टाक विभाग के पास मौजूद है.
बता दें कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने करीब 6 दिन पूर्व आपदा प्रभावित क्षेत्र हर्षिल घाटी के कास्तकारों के रॉयल डेलीशियस को प्रति किलो 51 रुपये और रेड डेलीशियस को प्रति किलो 45 रुपये खरीदने की घोषणा की थी .
Chief Minister कार्यालय द्वारा इस संबंध में जारी एक परिपत्र में सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
नेपाल के बाद मोरक्को में हिंसक प्रदर्शन, जानें क्या है Gen Z 212 आंदोलन, पुलिस के युवा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से 3 की मौत
ind vs wi: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे
झारखंड में लगातार बारिश से हजारीबाग के छड़वा डैम को नुकसान, बाढ़ का खतरा
भारत ने यूएनजीए के दौरान की ग्लोबल साउथ की जोरदार वकालत...क्या इसी रणनीति में छिपा है ट्रंप का 'इलाज'
महिला विश्व कप के दौरान 'आजाद कश्मीर' बोल फंसी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर