फिरोजाबाद, 10 नवम्बर . जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 89 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 89 जिसमें 87 एनबीडब्ल्यू व 2 एसआर वारंटी वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनमे थाना उत्तर ने 9, थाना दक्षिण ने 10, थाना रामगढ़ ने 2, थाना रसूलपुर ने 9, थाना टूण्डला ने 8, थाना रजावली ने 2, थाना नारखी ने 1, थाना पचोखरा ने 2, थाना नगला सिंघी ने 2, सिरसागंज ने 6, थाना नगला खंगर ने 1, थाना अराँव ने 2, थाना नसीरपुर ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 7, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना मक्खनपुर ने 5, थाना जसराना ने 10, थाना एका ने 1, थाना फरिहा ने 3, थाना लाइनपार ने 3, थाना मटसेना ने 1 व थाना बसई मौहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है.
इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में 87 एनबीडब्लू वारंटियों तथा 2 एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 89 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
/ कौशल राठौड़
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी 'लव मैरिज' करने से घरवाले
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
मजेदार जोक्स: संता की शादी हो गयी
Datla Venkata Suryanarayana Raju death anniversary वीडियो में देखिए भारतीय फिल्म निर्माता दाटला वेंकट सूर्यनारायण राजू का जीवन परिचय
iFixit Offers Pixel 9 Pro Fold Replacement Screens at a Staggering Price