फरीदाबाद, 6 मई . थाना तिगांव क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बल्लभगढ़ के पुलिस उपायुक्त राजकुमार वालिया ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि चार मई को नाबालिग लड़की ने थाना तिगांव में शिकायत देकर आरोप लगाया कि तीन मई को सुबह जब वह अपने स्कूल में जा रही थी तो रास्ते में दो लडक़ों ने उसको खींचकर गाड़ी में बैठा लिया. एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक लडक़े ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिस पर थाना तिगांव में पोक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इन्तजार व उसके सहयोगी विकास निवासीगण गांव चांदपुर थाना छांयसा को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में प्रयोग एसेंट गाड़ी को बरामद किया गया है. फॉरेंसिक साइंस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
राजद ने 30 सालों में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया : प्रशांत किशोर
हिमांशी नरवाल देशभक्त, वह देश के हित को समझती हैं : भूपेंद्र हुड्डा
'एक देश, एक चुनाव' पर जनता के बीच किया जा रहा जन जागरण : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भारतीय वायुसेना बुधवार से राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में शुरू करेगी युद्ध अभ्यास, राफेल और सुखोई भी होंगे शामिल...
ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर सड़क पर तड़पती हुई लड़की का इलाज कराया बदले में लड़की ने किया ऐसा काम की ˠ