गर्मी की छुट्टियों में छात्र करें पौधों की देखभाल, बनें पर्यावरण रक्षक
वाराणसी, 15 मई . विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में छात्रों को समय का सदुपयोग सिखाते हुए उन्हें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने की कोशिश भी हो रहीं हैं. गुरुवार को कोनियां स्थित क्वींस कॉन्वेंट स्कूल में नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर एवं 137 सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण साक्षरता अभियान आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के निदेशक योगेंद्र जेटली ने सेना के जवानों का स्वागत किया. जवानों का तिलक कर एवं पुष्पवर्षा करते हुए अभिनंदन किया. इस दौरान “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा.
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे सूबेदार देवेंद्र बसनेट ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर हम घर में लगे पौधों की नियमित देखभाल करें, तो हम भी पौधरोपण अभियान का सक्रिय हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए सुझाव दिया कि छात्र अपने जन्मदिन अथवा माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें.
जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने छात्रों को गंगा में निर्माल्य प्रवाहित न करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी होगी. छुट्टियों की शुरुआत और समापन पर पौधे के साथ अपनी तस्वीरें प्रस्तुत करनी होंगी.
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के समर्थन में प्रेरक नारे लगाए, जिससे जागरूकता का माहौल सशक्त हुआ.
इस अवसर पर सूबेदार जगदीश चंद, विचार मंच के जय विश्वकर्मा, सुमन तमांग, शिखा दास, उर्मिला, सुनील कुशवाहा, भीम सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
——————–
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर : बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन वजन का स्टील स्पैन स्थापित
नोएडा : मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 20 मोबाइल और दो बाइक बरामद
रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे, जयशंकर ने अमेरिकी दखल की चर्चा के बीच कहा
थाईलैंड ओपन: ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी बाहर, भारत का अभियान समाप्त (लीड-1)