Next Story
Newszop

सौ साल पुराना है धमतरी का गणेश चौक

Send Push

धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी के रामबाग इलाके में स्थित नूतन हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास है गणेश चौक, जिसे भगवान गणेश जी के नाम पर रखा गया है। इस चौक का नामकरण लगभग सौ साल पहले हुआ था।

सदर मार्ग में रामबाग के आगे पुराना नूतन स्कूल के पास पांच रोड का चौक मिलता है। उसी के बीचों-बीच गणेश मंदिर है। एक सदर बाजार, दूसरा रामबाग, तीसरा नामदेव गली, चौथा तालाब रोड, पांचवा ब्राम्हण पारा की ओर जाता है। गणेश चौक में रहने वाले राजा नामदेव बताते हैं कि उनके पूर्वज इसी के आसपास में रहते थे। साफ-सफाई के दौरान चौक में गणेश जी की मूर्ति के अंश मिले। जिसे चबूतरा बनाकर रखा गया। बाद में एक छोटा सा मंदिर 35 साल पहले बनाकर संगमरमर की बनी मूर्ति लाकर स्थापित किया गया। गणेश चौक का नामकरण गणेश मंदिर के नाम से ही है। यह चौक सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। गणेश मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती गई। जिसके कारण 2022 में शहवासियों, वार्डवासियों के सहयोग से इस गणेश मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया गया। मंदिर में गणेश की मूर्ति पुरानी है। दक्षिण मुखी हनुमान और शंकर जी की मूर्ति नई स्थापित की गई है। नए कलेवर में गणेश मंदिर को बनाने में सेवादार राजा नामदेव के अलावा साकेत यादव, पवन नामदेव, अमृत कौशिक, राजेन्द्र रिंगरी, दिनेश नामदेव, दीपक गुप्ता, सोनू रिगरी, कुशाल बावने के अलावा अन्य लोगों का सहयोग रहा है। गणेश पक्ष में यहां लंबोदर महाराज की प्रतिदिन महाआरती हो रही है। मंगल कामना काे लेकर बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now