गुरुग्राम, 19 अप्रैल . हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को गुरूग्राम में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग से सेवानिवृत्त स्व.दलीप सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की. गौरतलब है कि अनिल विज गुरुग्राम में अपने स्टाफ के जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार के पूज्य पिता स्व. दलीप सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे थे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी प्रियजन को खोने का दुःख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता और यह क्षति परिवार के लिए अत्यंत अपूरणीय है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में अपार धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करें. उन्होंने यह भी कहा कि दुख की इस घड़ी में वे स्वयं एवं समस्त स्टाफ विनोद कुमार और उनके परिवार के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दलीप सिंह जी एक अत्यंत सादगीप्रिय एवं उच्च नैतिक मूल्यों से युक्त व्यक्ति थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अपने परिवार व जनसेवा में समर्पित किया. उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा और उनकी शिक्षाएं एवं मूल्य आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे. विज ने व्यक्तिगत रूप से शोकग्रस्त परिवार से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें सांत्वना दी.
You may also like
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
सगे भाइयों का हुआ चट मंगनी पट ब्याह', सुहागरात को दोनों की दुल्हनें कर गयी ये कांड। पूरा मोहल्ले में फैली सनसनी ⑅
ईडी-सीबीआई को आगे कर राहुल गांधी को डराना चाहता है केंद्र : अजय कुमार लल्लू
इसे कहते हैं शेर का शिकार… 'वैभवशाली' पारी का यूं अंत, ऋषभ पंत की बिजली वाली रफ्तार देखी आपने?
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ⑅