ऊना, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बसाल (ख्वाजा) में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गोली मारकर 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी जटट पुत्र अजमेर सिंह निवासी अपर अरनियाला के रुप में हुई है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी वेंकट गर्ग नारायणगढ़ गैंग ने ली है, जिसका एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए। हादसे के बाद एसपी ऊना अमित यादव पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। पुलिस टांडा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाएंगी। वहीं फोरेसिंक टीम को भी मौका पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक दोनों हमलावर पुलिस पकड़ में नहीं आए है।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार रविवार पौने दो बजे के करीब अपने साथियों के साथ एक गाड़ी में सवार होकर बसाल स्थित एक सेलून की दुकान पर आया था। इस दौरान युवक सैलून में अपने बाल संवार रहे थे तो एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो नकाबपोश युवक दुकान पर आ गए और उक्त युवकों ने दुकान के बाहर अपना मोटरसाईकिल खड़ा किया और दुकान के अंदर आते ही एक अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी। हमलावर ने कुल पांच गोलियां चलाई और चार गोलियां राकेश कुमार को लगी। जिसमें एक गोली उसके सिर में, एक पेट, एक पसली व एक गोली हाथ में लगी। उक्त हमले में राकेश कुमार की मौका पर ही मौत हो गई।
एसपी अमित यादव ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट: वॉशिंगटन- जडेजा की शतकीय साझेदारी पर बोले स्टोक्स-सिर्फ रन नहीं, टीम को संकट से निकालना मायने रखता है
इतिहास के पन्नों में 29 जुलाईः बाघ संरक्षण पर भारत की प्रतिबद्धता
ऊंटनी का दूधˈ इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
सांप के जहर का प्रभाव कम करने वाले पौधे और उपाय
Investment Tips- आज का छोटा सा निवेश बना सकता हैं आपको लखपति, जानिए इस स्कीम के बारे में