अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अब एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें काेर्ट में पेश होने के लिए आखिरी मौका दिया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर मलाइका इस बार भी पेश नहीं हुईं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा. इसका मतलब है कि पेश न हाेने पर उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए जा सकते हैं. इससे पहले भी मलाइका को कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इन आदेशों की अनदेखी की. अब काेर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह अगली तारीख पर हाजिर नहीं हुईं, तो कानून अपना काम करेगा. आखिर ये मामला है क्या, जिस वजह से मलाइका पर यह कार्रवाई हो रही है?
यह मामला साल 2012 का है, जो मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हुई मारपीट की घटना से जुड़ा है. इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा, उनके पति शकील लदाक और सैफ के दोस्त बिलाल अमरोही शामिल थे. ये सभी लोग उस रात होटल में डिनर के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद दक्षिण अफ्रीकी व्यवसायी इकबाल मीर शर्मा से उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई. आरोप है कि सैफ अली खान ने इकबाल शर्मा को मारा, जिससे उनकी नाक में चोट आई. इस घटना की शिकायत कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी और सैफ, शकील तथा बिलाल को आरोपी बनाया गया. इस केस में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक अहम गवाह हैं. उन्हें कोर्ट में गवाही देने के लिए कई बार समन भेजा गया, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुई हैं. इसके चलते अब काेर्ट ने उन्हें आखिरी चेतावनी दी है कि अगर वह अगली सुनवाई पर हाजिर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि अमृता अरोड़ा, जो इस मामले की दूसरी गवाह हैं, उन्होंने हाल ही में 29 मार्च 2025 को काेर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है.
कोर्ट ने पहले 8 मार्च और 8 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वह दोनों बार अदालत में पेश नहीं हुईं. अब कोर्ट ने उन्हें एक आखिरी मौका दिया है. अगर मलाइका अगली सुनवाई पर भी कोर्ट में उपस्थित नहीं होतीं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा, जिसका मतलब है कि उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया जाएगा. यह मामला काफी गंभीर है क्योंकि मलाइका इस विवाद में मुख्य गवाह हैं, और उनकी गवाही इस केस के लिए अहम मानी जा रही है. अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए मलाइका को चेतावनी दी है कि अब और कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़केवाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले 〥
Vice President Jagdeep Dhankar Praised Yogi Adityanath : उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने की योगी आदित्यनाथ की जबर्दस्त प्रशंसा, कहा-उत्तर प्रदेश 8 साल बेमिसाल के आप नायक
MS Dhoni Responds to IPL 2026 Comeback Question with a Smile Amid CSK's Exit from Playoffs
बेरोजगार लड़के ने एकसाथ दो लड़कियों से की शादी, जाने कैसे हुआ ये चमत्कार 〥
अहमदाबाद में एसआरएच के सामने जीत की चुनौती, गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर (प्रीव्यू)