-उप मुख्यमंत्री अरुण साव और महापौर मीनल चौबे करेंगे उद्घाटन
रायपुर 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का भव्य शुभारंभ इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आज शुक्रवार शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और महापौर मीनल चौबे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। सभी क्रेडाई मेंबर्स व स्पाशंर्स भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रापर्टी बायर्स के पसंदीदा एक्सपो का आगाज हो जायेगा जो कि 24 अगस्त तक चलेगा।
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो आयोजन को लेकर क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल व को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने बताया कि क्रेडाई का प्रापर्टी एक्सपो हर साल कुछ न कुछ नया लेकर आता है। रायपुर के बिल्डर्स भी हर तरह का प्रोजेक्ट दे रहे हैं, जिसमें वो सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो कि एक मेट्रो सिटी के आवासीय प्रोजेक्ट में होनी चाहिए। इसकी पूरी बनावट व बसाहट फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट
मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव आपके साथः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाय बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने से लगा जाम
डीसी कार्यालय के कर्मी की सड़क हादसे में मौत