रायपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह से कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह कृषि से संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। रायपुर में 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर यह छापेमारी चल रही है। ईडी की इस कार्रवाई में सशस्त्र बल के साथ 8 से 10 अधिकारी हैं।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के आवास, महावीर नगर एवं अमलीडीह-विस्टा कॉलोनी में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। भिलाई में अन्न भूमि लिमिटेड के डायरेक्टर शिव कुमार मोदी के यहां ईडी के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विक्रेताओं, ठेकेदारों और कथित बिचौलियों के कम से कम 18 परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बीज निगम के माध्यम से डीएमएफ निधि की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
बेलसंड विधानसभा राजद-जदयू के लिए नाक की लड़ाई का बनेगी केंद्र
जम्मू-कश्मीर के हजरतबल की घटना शर्मनाक: गुरु प्रकाश
क्या 'हम दो, हमारे दो' सिर्फ मोदी सरकार पर लागू होगा: जयराम रमेश
महिलाओं की हर` छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
पीएम मोदी के` साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?