अशोकनगर: 18 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अशोकनगर में सिटी कोतवाली में पदस्थ चर्चित सब इंस्पेक्टर ने खरगौन की एक होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई.
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह खरगौन वारंटी कार्य से गए थे. बताया गया कि खरगौन में उन्होंने शुक्रवार को होटल गोपाल में कमरा नम्बर 202 किराये पर लिया था. Saturday सुबह जब कमरा नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. खरगौन पुलिस ने अक्षय कुशवाह को कपड़े से फांसी के फंदे पर बंधा हुआ पाया, पुलिस ने प्रथम दृष्टिया मामला खुदकुशी का माना है. खरगौन पुलिस द्वारा अशोकनगर पुलिस एवं उनके परिजनों को सूचित किया गया.
अतिरिक्त Superintendent of Police गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि अक्षय कुशवाह सिटी कोतवाली में पदस्थ थे एवं गुना के रहने वाले थे. जानकारी में बताया गया कि परिजनों के पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई जारी रहेगी. उनकी यहां पुलिस कार्रवाईयां चर्चाओं में रहीं. वहीं अपुष्ट जानकारी अनुसार घटनाक्रम प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. पूर्ण खुलासा की आगामी कार्रवाई के बाद ही पता चल सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग, सुबह-रात ठंड तो दिन में गर्मी, कल से दक्षिणी हिस्से में बारिश के आसार
वाराणसी में दालमंडी दुकानदारों के चेहरों पर झलका खरीदारी से उत्साह, चौड़ीकरण की कार्रवाई का गम
बंगाल में चुनाव से 6 माह पहले ही भाजपा ने कसी कमर, RSS भी सक्रिय
पेट से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है ईसबगोल, जानें लेने का सही तरीका