भागलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर दियरा में अवैध हथियार निर्माण की एक बड़ी फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार की गई। छापेमारी में बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, उपकरण और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भागलपुर नगर के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने यह कार्रवाई की। टीम में
छापेमारी के दौरान मौके से चार देसी पिस्टल, चार मैगजीन, दो ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, हथियार की रिंग, फायरिंग पिन, कारतूस, हथौड़ा, लोहे के रॉड, मोबाइल फोन सहित कुल 22 प्रकार की सामग्रियाँ जब्त की गईं। यह फैक्ट्री काफी समय से चल रही था और यहाँ हथियारों का निर्माण कर आसपास के जिलों में अवैध बिक्री की जा रही थी। फैक्ट्री से कुल 62 तैयार हेमर सेल और हथियारों के निर्माण से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण पुर्जे भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपिताें में मुकेश महतो (साकिन दिलदारपुर बिंदटोली, थाना-नाथनगर), मो. इत्तियाज (साकिन मिर्जापुर बखेद, थाना-मुफस्सिल, मुंगेर), मनोहर मंडल (साकिन मुरलीचक मंडल) और बेंजाम मंडल (साकिन मोहनपुर, थाना-ललमटिया, भागलपुर) शामिल है। सभी आरोपिताें से पूछताछ जारी है और इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री के जमीन मालिक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिले में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर सीरीज़ की अपने नाम
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए
IPL में 27 करोड़ मिले, अब ऋषभ पंत को इस लीग में मिल रही 'चवन्नी' जितनी सैलरी, दिग्वेश राठी ज्यादा कमा रहे