बरेली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसे झूठ बोलकर पहले प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म, जबरन धर्मांतरण, गौमांस खिलाने और देह व्यापार में धकेला गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी और उसका परिवार फरार है।
पीड़ित युवती बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई, जिसने खुद को राजवीर नामक हिंदू युवक बताया। दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। करीब नौ महीने पहले आरोपी उसे बहेड़ी क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव ले गया। वहां पहुंचकर उसे पता चला कि युवक का असली नाम बख्तावर और वह मुस्लिम समुदाय से है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया गया। फोन छीन लिया गया और प्रताड़नाओं का दौर शुरू हो गया।
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि बख्तावर उसे नशे की गोलियां देता फिर जब वाे बेहोशी हाे जाती ताे उसे अपने साथियों के हवाले कर देता। “हर दिन नए-नए युवक आते और मेरे साथ जबरदस्ती करते। जब विरोध करती तो बख्तावर, उसका भाई और मां उसे पीटते थे। पीड़ित का कहना है कि वह हिंदू है, लेकिन आरोपी और उसके परिजनों ने उसे जबरन गौमांस खिलाया। इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। युवती ने यह भी बताया कि बख्तावर के शोषण से वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन जब उसने बच्चे को जन्म देने की बात कही तो उसे बहेड़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया गया।
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपी का घर फिलहाल बंद है और पूरा परिवार फरार है। पुलिस उनका सुराग लगाने में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा, विदेशों जैसी रहती है चकाचौंधˏ
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आरामˏ
एसडीएम ने मुरैना में खाद की दुकान पर की छापामार कार्रवाई
हरि हर वीरा मल्लू: ओपनिंग डे कमाई का अनुमान
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामाˏ