सिलीगुड़ी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मृतक युवक का नाम दीपक मंडल उर्फ रोशन (22) है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के गेट बजार इलाके का निवासी था.
जानकारी के अनुसार, sunday को रोशन अपने एक दोस्त के साथ घूमने गया था. इसके कुछ समय बाद रोशन ने अपने अन्य दोस्तों को फोन पर बताया कि चंपासारी में उसका किसी के साथ विवाद हो गया है.
इसके कुछ देर बाद उसका दोस्त चंपासारी पहुंचा लेकिन रोशन नहीं मिला. कुछ घंटों के बाद रोशन के फोन से एक लड़की ने कॉल करके बताया कि एक दुर्घटना में वह घायल हो गया है. उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब परिवार वाले और दोस्त जिला अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने उन्हें बताया युवक की मौत हो गई है.
परिवार और दोस्तों का आरोप है कि रोशन के साथ दुर्घटना हुई लेकिन उसके सिर्फ सर पर चोट लगी. शरीर पर कही चोट के निशान नही थे.
दोस्तों को संदेह है कि रोशन की हत्या की गई है. जिस दोस्त के साथ रोशन घूमने गया था उस पर परिवार को संदेह है. Monday को
परिवार की तरफ से प्रधान नगर थाना में हत्या की आशंक जताते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

हिमाचल प्रदेश: भाजपा विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद; पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस!

मिस्टर मंडल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में सेमी खान बने मुख्य विजेता

लव मैरिज के बाद तनाव' और आर्थिक तंगी बनी खौफनाक घटना की वजह, पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या!

'दुश्मन मेरे पीछे लगे हैं, हत्या करा सकते हैं', Y+ सिक्योरिटी मिलने पर बोले तेज प्रताप!

हर रात 14 साल की' बेटी से बलात्कार कर रहा था कलियुगी बाप, ऐसे हुआ काली करतूत का खुलासा!




