बलौदाबाजार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारनवापारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत क़क्ष क्रमांक 108 में गत दिनों चीतल की मौत किसी हिंसक प्राणी के शिकार से हुई है। घटना स्थल से मृत चीतल के सभी अंग बरामद किया गया है, जिससे अवैध शिकार का अंदेशा नहीं है।
वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने शनिवार को बताया कि, बारनवापारा परिक्षेत्र अंतर्गत क़क्ष क्रमांक 108 के रोड किनारे एक मृत चीतल को परिसर रक्षी धनेश्वर ध्रुव ने 25 अगस्त 2025 को गश्ती के दौरान देखा और इसकी सूचना तत्काल परिक्षेत्र कार्यालय को दी। मौक़े पर पहुंचकर मुआयना किया गया जिसमें स्पष्ट हुआ कि, चीतल की मृत्यु किसी हिंसक प्राणी के द्वारा शिकार कर खा लेने के कारण हुई है। मृत चीतल के पीछे का हिस्सा किसी हिंसक प्राणी द्वारा पहले ही खा लिया गया था। घटना स्थल पर उसी दिन ट्रेप कैमरा लगाकर निगरानी शुरू कर दी गई। घटना स्थल पर मृत चीतल के सभी अंग प्राप्त हुआ है जिससे स्पष्ट होता है कि, किसी प्रकार का अवैध शिकार या अंगों की चोरी जैसी घटना नहीं हुई। यह क्षेत्र अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण मृत वन्य प्राणी के शव को उसी स्थान पर बिना छेड़छाड़ के निगरानी रखते हुए हेतु छोड़ा गया। विभाग द्वारा वैज्ञानिक एवं समयबद्ध तरीके से कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, बारनावापारा अभ्यारण्य के समस्त क्षेत्रों में वन्य जीव सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन सतत गश्त एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, आरती कर मांगा भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती का आशीर्वाद
उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से राहुल की अनुपस्थिति पर तारिक अनवर की सफाई, कहा- पहले से तय था कार्यक्रम
महाराष्ट्र की गलती दोहराने के बचने के लिए बिहार में जल्द सीटों का बंटवारा हो : आनंद दुबे
'कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं पार की', एआई वीडियो पर मंत्री नितिन नबीन ने दी प्रतिक्रिया
Bank Job: एसबीआई की 122 पदों की भर्ती के लिए कर दें आवेदन, ये है लास्ट तारीख