जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराध्य ठाकुर श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। अब हर दिन ठाकुर जी की मंगला झांकी सिर्फ 15 मिनट यानी सुबह पांच बजे से पांच बजकर पन्द्रह मिनट तक होगी। वहीं रविवार और एकादशी पर श्रद्धालुओं को विशेष अवसर मिलेगा। जब मंगला झांकी का समय पैतालीस मिनट तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा दिनभर की झांकियों और शयन झांकी के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के अनुसार दर्शन व्यवस्था के साथ मंदिर में धार्मिक आयोजनों का भी पूरा कैलेंडर जारी किया गया है। अगस्त से अक्टूबर तक अजा एकादशी, राधा अष्टमी, जलझूलनी एकादशी, इन्दिरा एकादशी, शारदीय नवरात्र प्रारंभ और पापांकुशा एकादशी जैसे पर्व धूमधाम से मनाए जाएंगे। इस अवधि में हर पर्व पर विशेष झांकियां सजेंगी और मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भारतीय परिधान में आने की अपील की है, जिसमें पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी या पारंपरिक पोशाक अनिवार्य होगी।
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मोबाइल, पर्स, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाने-पीने की वस्तुएं, चमड़े के सामान और अन्य प्रतिबंधित सामग्री मंदिर परिसर में नहीं ले जाई जा सकेगी। साथ ही, श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे मंदिर परिसर में अनुशासन और शालीनता बनाए रखें।
रविवार और एकादशी दर्शन समय
मंगला झांकी- सुबह 4:30 से 5:15 बजे तक
धूप झांकी- सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक
ग्वाल झांकी- शाम 4:45 से 5:15 बजे तक
शयन झांकी- रात 7:45 से 8:15 बजे तक
दर्शन के लिए ड्रेस कोड
पुरुषों के लिए: धोती, कुर्ता, पायजामा, जाकेट, अंगवस्त्रम ।
महिलाओं के लिए: साड़ी, सलवार सूट, लहंगा-चोली, ओढ़नी ।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
VIDEO: हो ही गए पुराने भुवी के दीदार, यूपी टी-20 में देखिए कैसे नचाए स्विंग से बल्लेबाज़
Hartalika Teej vrat 2025: जाने कब हैं हरतालिका तीज, और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले सामग्री भी
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
46 साल के Imran Tahir ने रचा इतिहास, CPL के मैच में 5 विकेट चटकाकर Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी