कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 अप्रैल . फर्जी तरीके से एयरटेल कम्पनी के मोबाइल सिम नं जारी करने वाले फरार आरोपित को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है. पूर्व में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) दाे संचालकों एवं तीन एजेंटो के विरुद कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है. फरार आराेपित काे गिरफ्तार कर आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त पत्र में जिले में फर्जी तरीके से मोबाईल नम्बर जारी करने वाले मोबाइल दुकान के संचालकों के कार्रवाई करने के सम्बन्ध में निर्देश मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मोबाइल दुकान में पूर्व में छापामार कार्रवाई आरोपिताें के कब्जे से कुल 102 सिम ग्राहकों के जानकारी के बगैर तैयार करना पाए जाने से विधिवत कार्रवाई करते हुए माह मार्च 2025 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.
प्रकरण के आरोपित गणेश राम पटेल उम्र 30 साल निवासी बस्ती पारा मुड़पार चौकी नैला थाना जांजगीर जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी. जिसे मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फर्जी सिम जारी करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मामलें की संपूर्ण कार्रवाई निरीक्षक प्रवीण दिवेद्वी, प्र.आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
उस काली रात को एक घंटे में लड़की के साथ आसाराम ने क्या-क्या किया? मजबूर मां-बाप का लगा ऐसा श्राप, हुई विनाश की शुरुआत ⁃⁃
मुंबई की पेंशनभोगी ने फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप 'चैरिटी' ट्रेडिंग घोटाले में गंवाए 49 लाख रुपये
2050 तक 440 मिलियन से अधिक भारतीय मोटापे से ग्रस्त होंगे! रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई, प्रधानमंत्री ने चिंता जताई
इस पेड़ का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा, जाने कैसे ⁃⁃
क्या आप सॉफ्ट पोल बनाना चाहते हैं? फिर आटा गूंथते समय इन दोनों चीजों को जरूर मिला लें