Top News
Next Story
Newszop

क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शिशु मंदिर के बच्चों ने जीते पदक

Send Push

मेरठ, 28 सितम्बर . अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा आयोजित 36वीं क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में मेरठ के बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पदक जीते. विद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

विद्या भारती द्वारा छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर बुलंदशहर में 24 से 26 सितंबर तक 36वीं क्षेत्रीय शूूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शास्त्रीनगर डी ब्लॉक स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में नौ स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और चार कांस्य पदक जीते. इसी तरह से अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग में नौ स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और सात कांस्य पदकों पर निशाना लगाया. अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चार स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता. इन तीनों वर्गों में विद्यार्थियों ने ऑल ओवर चैंपियनशिप प्राप्त की. यह सभी खिलाड़ी अब 30 नवंबर से तीन दिसंबर 2024 तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. शनिवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य कृष्णकुमार शर्मा ने शूटिंग कोच जॉनी चौधरी और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर नीरज, संजय सैनी, राजकुमार त्यागी, धीरज कुमार, चांदनी नेगी, नितिन, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे.

/ डॉ.कुलदीप त्यागी

Loving Newspoint? Download the app now