नई दिल्ली, 07 अप्रैल . केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगी. वह 08-13 अप्रैल की यात्रा के दौरान दोनों देशों में मंत्रिस्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी. इस यात्रा के दौरान सीतारमण भारत और ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में भाग लेंगी तथा ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया में थिंक टैंक, निवेशकों, व्यापार जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) का 13वां दौर 9 अप्रैल को लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में आयोजित किया जाएगा. वार्ता की सह-अध्यक्षता केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण और यूके के राजकोष के चांसलर द्वारा की जाएगी. इसके अलावा भारत-ब्रिटेन 13वें ईएफडी के अवसर पर निर्मला सीतारमण प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी. भारतीय पक्ष के लिए 13वीं ईएफडी वार्ता की प्रमुख प्राथमिकताओं में आईएफएससी गिफ्ट सिटी, निवेश, बीमा और पेंशन क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग तथा किफायती और टिकाऊ जलवायु वित्त जुटाना शामिल है.
सीतारमण आधिकारिक यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की उपस्थिति में भारत-यूके निवेशक गोलमेज सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगी, जिसमें पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, बैंक और वित्तीय सेवा संस्थानों सहित यूके वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख प्रबंधन कर्मी शामिल होंगे. सीतारमण यूके के व्यापार और व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ सिटी ऑफ लंदन के साथ साझेदारी में गोलमेज सम्मेलन की सह-मेजबानी भी करेंगी, जिसमें यूके में प्रमुख पेंशन फंड और परिसंपत्ति प्रबंधकों के शीर्ष सीईओ और वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार होंगे.
मंत्रालय के मुताबिक अपनी आधिकारिक यात्रा के ऑस्ट्रिया चरण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ऑस्ट्रिया के वरिष्ठ सरकारी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी, जिनमें ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर महामहिम क्रिश्चियन स्टॉकर शामिल होंगे. सीतारमण और ऑस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और पर्यटन मंत्री वोल्फगैंग हैटमैन्सडॉर्फर, प्रमुख ऑस्ट्रियाई सीईओ के साथ एक सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें दोनों देशों के बीच गहन निवेश सहयोग के लिए भारत में मौजूदा और आगामी अवसरों से अवगत कराया जाएगा.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
मुस्लिम लड़के के प्यार में इस कदर अंधी हुई महिला, बच्चों का भी नहीं किया लिहाज, प्रेमी के घर पहुंचकर कहा-ये रोज मेरे साथ… ⁃⁃
Oppo Find X8 Ultra Specs and Images Revealed by TENAA Ahead of April 10 Launch
रिश्तेदारों से मिलने का बहाना बनाकर जाती थी पत्नी, जब पति ने पीछा किया तो हुआ ⁃⁃
बिली जीन किंग कप 2025: पुणे में होगा एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 का भव्य आगाज
(अपडेट) खाना बनाते गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी भीषण आग, महिला और एक बच्चे की मौत