दुमका, 8 अप्रैल .जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के ब्लाथर गांव में मंगलवार को गेहूं साफ कर रहे 58 साल के दिवाकर यादव पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वह हमले में पूरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि दिवाकर अपने घर में ही गेहूं के ढेर की सफाई कर रहा था. तभी अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने पर सारी मधुमक्खियों उसे पर टूट पड़ी. उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह काटने से वह घायल हो गया. शोर मचाने पर घर वालों ने किसी तरह से उसे मधुमक्खियों के चंगुल से आजाद करा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई है. घर वालों का कहना है कि मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह दो बच्चों का पिता था.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ㆁ
क्या ₹97,000 से फिसलकर फिर ₹55,000 पर आ सकता है सोने का भाव!, एक्सपर्ट्स की राय जानें
हिमाचल में 16 अप्रैल से बदलेगा मौसम, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
अंबेडकर जयंती पर प्रभात फेरी सह शोभा पदयात्रा
जिला क्षत्रिय समाज ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि