रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया कामगार यूनियन (एटक) के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने एचईसी के सभी मजदूरों और स्थानीय यूनियनों से अपील की है कि वे आगामी नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी एकदिवसीय हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
तभी एचईसी कर्मियों को उनका हक मिलेगा। बगैर संघर्ष वेतन नहीं मिलनेवाला है। लालदेव सिंह सोमवार को एचईसी परिसर में बातचीत के दौरान बोल रहे थें।
उन्होंने कहा कि यह हड़ताल केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर हो रही है, लेकिन इसमें एचईसी के अलावा अन्य स्थानीय यूनियनें और उनके मजदूर भी भाग ले रहे हैं।
लालदेव सिंह ने कहा कि एचईसी में पहले से ही श्रम कानूनों का पालन नहीं हो रहा है। और अब यदि मजदूर चुप रहे तो प्रबंधन पूरी तरह से श्रम कानूनों को खत्म कर देगा।
उन्होंने कहा कि मजदूर सोच रहे हैं कि एक दिन का वेतन कट जाएगा, लेकिन मौजूदा हालात ऐसे हैं कि पता नहीं कब और कितना वेतन मिलेगा या मिलेगा भी नहीं।
उन्होंने निदेशक (कार्मिक) के साथ हुई पिछली बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनसे बकाया वेतन और वेतन पर्ची के बारे में पूछा गया, तो प्रबंधन चुप रह गए। इससे साफ है कि प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी अब हाईकोर्ट का सहारा ले रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं रहा कि मजदूरों को बकाया वेतन मिलेगा।
लालदेव सिंह ने कहा कि जब तक संघर्ष नहीं होगा, मजदूरों का हक नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वेतन कटवाकर भी लड़ाई लड़नी पड़ती है क्योंकि त्याग के बिना कुछ नहीं मिलता। सभी मजदूरों से अपील है कि देशभर के श्रमिकों के साथ कदम मिलाकर एचईसी में भी हड़ताल को सफल बनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar