हिसार, 8 अप्रैल . नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने भानू चौक से एक ट्रक चालक को काबू करके नौ किलोग्राम 608 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक व चूरापोस्त कब्जे में ले लिया है. टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर भानू चौक पर जिंदल पुल की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक को काबू किया. पूछताछ में उसने अपना नाम पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोधरा निवासी सतनाम सिंह बताया. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की सीट के नीचे एक प्लास्टिक के कट्टे में चूरा पोस्त बरामद हुआ जिसका वजन करने पर कुल 9 किलोग्राम 608 ग्राम हुआ. सतनाम की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. बरामद चूरापोस्त, मोबाइल फोन और ट्रक को कब्जे में लेकर सतनाम सिंह के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन