Next Story
Newszop

हवाई जहाज में बम की सूचना देने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

Send Push

कानपुर, 18 अप्रैल . चकेरी हवाई अड्डे की सुरक्षा कर्मियों में उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई. जब एक 72 सीटर प्लेन में बम होने की सूचना भरा फोन एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास पहुंचा. सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस हरकत में आई और उसने सर्विलांस की सहायता से महज दो घंटे के अंदर ही फोन करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला युवक सिरफिरा है. उसने ऐसा क्यों किया? उससे पूछताछ जारी है. जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा.

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक अनजान नंबर से चकेरी एयरपोर्ट पर 72 सीटर प्लेन में बम होने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही बम स्क्वायड और भारी पुलिस बल ने एयरपोर्ट पर चेकिंग के साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर सर्विलांस की सहायता से आरोपित की तलाश शुरू की. दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने धमकी देने वाले युवक मोहित सिंह को नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर से गिरफ्तार कर लिया है.

प्रथम दृष्टि में पता चला है कि वह सिरफिरा व्यक्ति है. उसने यूं ही प्लेन में बम होने की सूचना दी थी. फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है. जल्द ही मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now