बांदीपुरा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले के गुरेज की तुलैल तहसील के ज़दगई गाँव के निवासी भारी बारिश के कारण स्थानीय नाले में अचानक आई बाढ़ से दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के दौरान पानी का स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया जिससे लकड़ी के लट्ठे और कीचड़ बहकर नीचे की ओर आ गया।
स्थानीय निवासी शब्बीर अहमद ने कहा कि पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और यह डरावना था। हम अपनी जान बचाने के लिए भागे। कई ग्रामीणों को संदेह है कि बादल फटने से नाले में बाढ़ आई होगी। हालाँकि किसी बड़े नुकसान या क्षति की सूचना नहीं है। यह घटना शाम लगभग 6 बजे हुई।
गुरेज़ के एसडीएम मुख्तार अहमद ने पुष्टि की कि किसी की जान नहीं गई है या चोट नहीं पहुँची है और घरों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। हालाँकि उन्होंने बताया कि किशनगंगा नदी से निकलने वाले नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण ज़दगई गाँव की ओर जाने वाली सड़क आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
एसडीएम ने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे कोई खतरा नहीं है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव`
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश`
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`