चित्तौड़गढ़, 21 मई . जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में नगरपालिका के वार्ड संख्या 25 धूलखेड़ा में उल्टी व दस्त से दो जनों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग प्रभावित है. विधायक एवं जिला कलेक्टर के निरीक्षक के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. इस संबंध में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं तीन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं.
उल्लेखनीय है कि बेगूं के धूलखेड़ा में करीब एक सप्ताह से उल्टी व दस्त के रोगी सामने आ रहे थे. वहीं मामले में एक के बाद एक कर दो वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ के साथ जिला कलेक्टर ने मौका एवं उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है. इसमें मौके पर बीमार व्यक्तियों देखा गया और उनसे एवं उनके परिवारजनों से मिल कर उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली गई. उप जिला चिकित्सालय बेगूं के चिकित्सकों ने अवगत कराया कि अब तक कुल इस प्रकरण में 16 से 20 मई तक 66 रोगी भर्ती किए हैं, जिसमें से 28 का उपचार कर छोड दिया गया है. पांच रोगी को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है. शेष 33 रोगी डे केयर एवं वार्ड में राहत पा रहे है. वार्ड संख्या 25 में बीमारी को देखते हुए अब तक चार टीमें बना कर निरन्तर सर्वे किया जा रहा है. सेम्पल लेकर लेब में भिजवाये जा रहे है. वार्ड में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, क्लोरीन की गोलियां आदि आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवा कर वितरित की जा रही है. पानी में सुपर क्लोरीनेशन की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही पूरे क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की और से तुरन्त कार्यवाही करते हुए पानी सप्लाई टेंकरों के माध्यम से की जा रही है. जब तक सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती है तब तक पेयजल व्यवस्था इसी प्रकार की जाएगी. इसकी निरन्तर मॉनीटरिंग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़ के अधिक्षण अभियंता द्वारा की जा रही है.
प्रकरण में जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा कमेटी गठित की गई. इसकी अनुशंसा पर प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड बेगूं के एक कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक को निलम्बित करने के आदेश जारी किये गए हैं. इसके साथ ही वार्ड संख्या 25 में साफ सफाई एवं गन्दगी के लिए उत्तरदायी मानते हुए नगरपालिका बेगूं के एक जमादार एवं सफाई कर्मचारी को भी निलम्बित किया गया है. इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नगरपालिका बेगूं के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी पदैन नायब तहसीलदार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड बेगूं के सहायक अभियंता एवं नगर पालिका बेगूं के एक कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक के विरूद्ध सीसीए रूल्स 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. मंगलवार देर रात को जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह आदेश जारी हुवे हैं.
इधर, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय का भी अवलोकन किया. यहां उन्होंने वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बेगूं से रैफर किए उल्टी दस्त के पीड़ित रोगी जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव को आवश्यक निर्देश दिए.
—————
/ अखिल
You may also like
SBI कर्मचारी ने कन्नड़ बोलने से किया इनकार, हो गया हंगामा, जानिए बैंको में किस भाषा में होता है काम
गैस लीकेज की घटना ने अजमेर में मचाई दहशत, दमकल विभाग की त्वरित कार्यवाही से टला बड़ा हादसा
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने फ्रेंचाइज-आधारित प्रो टी20 लीग की घोषणा की
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का चयन, MI और RCB के दिग्गजों को मिला मौका
IPL 2025, GT vs LSG: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर