भरतपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के घाटोली गांव के दो नाबालिग लड़कों की रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित किवाड़ नदी में डूबने से मौत हो गई। नहाते वक्त चार में से तीन युवक गहरे पानी में चले गए। उनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन सुमित (15) और हर्ष (17) को नहीं बचाया जा सका। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शी नीरज गुर्जर ने बताया कि वह और गांव के चार अन्य युवक बंटी (32) सुमित (15), हर्ष (17) और क्रिश (22) किबाड़ नदी में नहाने के लिए रविवार शाम निमेरा गांव (आगरा जिला, यूपी) पहुंचे थे। चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। अचानक सुमित, हर्ष और क्रिश गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। तीनों ने बचाव के लिए शोर मचाया। बंटी ने तेजी दिखाते हुए क्रिश को पकड़कर बाहर निकाल लिया, लेकिन सुमित और हर्ष पानी में लापता हो गए। हादसे के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने से दोनों किशोरों का पता नहीं चल सका। निमेरा गांव के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दाे घंटे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
शाम होते-होते दोनों किशोरों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगरा अस्पताल की माेर्चरी में भिजवा दिया है। इस हादसे के बाद घाटोली और आसपास के ग्रामीणों में मातम छा गया है। एक ही परिवार के दो किशोरों की इस तरह मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांववालों और पुलिस के अनुसार हादसा अनुभव की कमी और नदी की गहराई को नजरअंदाज करने से हुआ।
किबाड़ नदी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन नहाने के लिए लोग अब भी सावधानी नहीं बरतते है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
पायल मलिक की बिगड़ी तबीयत तो पहुंची अस्पताल, अरमान मलिक और दोनों बीवियों के खिलाफ पटियाला कोर्ट में याचिका दायर
लोकसभा में आज 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस, विपक्ष ने बनाई रणनीति; कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
बिहार का मौसम 28 जुलाई: पटना, सारण में होगी तेज बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का वेदर अपडेट्स
तेल और पेट्रोकेमिकल सेक्टर की लॉजिस्टिक कंपनी Repono Limited का IPO आज खुला, GMP 21%
हरिद्वार के बाद बाराबंकी में मचा हड़कंप: औसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल