पानीपत, 5 अप्रैल . पानीपत जीटी रोड पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को दी जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी सरबरी ने बताया कि वह शिव नगर पानीपत की रहने वाली है और मृतक यूसुफ उसका पति था जोकि एक फैक्ट्री में काम करता था. सरबरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम यूसुफ फैक्ट्री से सीधे सब्जी लेने के लिए गौशाली मोहल्ले के लिए निकला. जीटी रहेजा मॉल के पास पहुंचने पर तेज गति से गलत दिशा में आती बाइक ने सामने से यूसुफ को टक्कर मार दी जिससे यूसुफ जमीन पर सिर के बल गिरा, गिरते ही सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई . घटना की सूचना उनके साथ चल रहे फैक्ट्री के कारीगर साजिर ने दी. थाना सेक्टर-29 पुलिस ने सिविल अस्पताल जाकर मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
————–
/ अनिल वर्मा
You may also like
'वक्फ विधेयक पर बहस में गांधी परिवार ने मुसलमानों का साथ छोड़ा'; अमित मालवीय ने की राहुल, प्रियंका की अनुपस्थिति की आलोचना
बंगाल : जादवपुर विश्वविद्यालय में रामनवमी पूजन को लेकर छात्रों का विरोध, अनुमति न मिलने पर जताई नाराजगी
कविता - जसवीर सिंह हलधर
नोएडा में डीपफेक का इस्तेमाल कर छात्रा की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी, आरोपी के ब्लैकमेल करने पर मुकदमा दर्ज
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो - गुरुदीन वर्मा