रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुमित तिर्की, पारस कुमार, मो. इस्माइल, मोहिनी शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36.70 ग्राम ब्राउन शुगर, 63 हजार 640 रुपये नकद, चार मोबाईलऔर एक बाइक बरामद किया गया है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि इस अभियान के तहत एक महिला सहित कुल पांच लोगों को पकड़ा गया है और उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर रोड नंबर 01, नदी पार स्थित मोहिनी देवी अपने किराये के घर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रही है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत पांच को पकड़ा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '