मीरजापुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । माल लादने वाले वाहनों में स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है। मीरजापुर के ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार को एआरटीओ की कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कम्प मच गया।
ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह बच्चों की सुरक्षा को लेकर एआरटीओ एसपी सिंह ने अभियान चलाया। इस दौरान चौंकाने वाला नजारा सामने आया। स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चे जान जोखिम में डालकर मालवाहक वाहनों में स्कूल जा रहे थे। एआरटीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन मालवाहक वाहनों को पकड़कर थाने में सीज करवा दिया।
सबसे बड़ी बात यह रही कि एआरटीओ ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें खुद के वाहन से स्कूल तक पहुंचाया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, इलाके के अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन रास्ता बदलकर निकलते देखे गए। परिवहन विभाग के निर्देशों के बावजूद स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालक लापरवाही बरतते हुए बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।
एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि तीनों वाहन नियम विरुद्ध तरीके से स्कूली बच्चों को ले जा रहे थे। चालकों और स्कूल संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि दोबारा ऐसा हुआ तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बांग्लादेश में जिस घर को सत्यजीत रे के परिवार का बताया जा रहा है, आख़िर वह किसका है?
जयंती विशेष : भारत की पहली महिला डॉक्टर, जिन्होंने महिलाओं के लिए खोले शिक्षा और स्वतंत्रता के द्वार
ली छ्यांग ने चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तेजस्वी का फिर हमला, “दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है”
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 : एनडीएमसी को मिला सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवॉर्ड