सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गोहाना सिटी थाना पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर
एक लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान जींद
जिले के गांव भगता खेड़ा निवासी राहुल उर्फ सचिन के रूप में हुई। पुलिस ने वारदात में
प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। शुक्रवार को को आरोपित कोर्ट में किया गया, जहां
से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
मामला 5 अगस्त का है, जब मुंडलाना निवासी सुनील कुमार अपने
बीमार मामा गंगाविशन के इलाज के लिए एक लाख रुपये लेकर गोहाना के अभिषेक हॉस्पिटल पहुंचे।
इलाज के बाद वे हुड्डा न्यूट्रिशन पर अपने दोस्त से मिलने गए और कार डिवाइडर के पास
खड़ी कर दी। देर रात करीब ढाई बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर सुनील और उनका दोस्त
नीचे आए तो पाया कि कार की ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ है और हैंडरेस्ट में रखे
रुपये गायब हैं। शिकायत मिलने के बाद थाना सिटी गोहाना की जांच टीम के सहायक
उप निरीक्षक राधेश्याम ने जांच शुरू की। तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने
आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि उसने यह रकम
अपनी बीमार मां के इलाज के लिए चुराई थी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Trisha Kar Madhu Video: त्रिशा कर मधु का बेडरूम वीडियो वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!
मुजफ्फरपुर: भू-माफिया ने बेच दी कृषि विभाग की जमीन, CO के खिलाफ कार्रवाई करने का डिप्टी CM ने दिया निर्देश
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर!
अदिति मिस्त्री की कहानी: कैसे एक लड़की ने बनाया सोशल मीडिया पर धमाल
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस!