Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने राज्य के 30 शिक्षकों को 'श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार'से किया सम्मानित

Send Push

image

image

अहमदाबाद,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अहमदाबाद में शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार समारोह में 30 शिक्षकों को ‘श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’ सम्मानित किया। पाँच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सांकेतिक रूप से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर भी मौजूद थे।

शिक्षक दिवास के अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी और अपना संबोधन दिया। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों में बचपन से ही स्वदेशी के संस्कारों का सिंचन कर आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए सच्चे पथदर्शक बनने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज का बच्चा कल का नागरिक है। ऐसे में उनमें आज से ही स्वदेशी एवं राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत हो; यह जिम्मेदारी शिक्षकों को निभानी है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की इस बात को दोहराते हुए कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही बालमानस पर गहरा प्रभाव डालते हैं। शिक्षक तथा विद्यार्थी के बीच रक्त का नहीं, बल्कि वात्सल्य का संबंध है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बालमानस पर सर्वाधिक प्रभाव डालते हैं। ऐसे में उन्होंने सभी शिक्षकों से भावी पीढ़ी का निर्माण कर विकसित गुजरात द्वारा विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में किसी भी काम को छोटा न समझें, बल्कि जो कार्य करने का सौभाग्य मिला हो, उसे अच्छी तरह करना ही सच्चा शिक्षा कार्य है। उन्होंने आजीवन शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को अभिनंदन किया और आज के दिन श्रेष्ठ शिक्षा सम्मान मिलने को ‘राइट जॉब एट राइट’ टाइम बताते हुए कहा कि किसी भी समाज की सुदृढ़ नींव शिक्षा ही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोझ रहित शिक्षा को प्रोत्साहन देकर माता-पिता के आर्थिक बोझ को भी हल्का किया है। जीएसटी सुधारों के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही देश में नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इन ऐतिहासिक सुधारों में भी प्रधानमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा है, जिससे शैक्षणिक वस्तुओं के दाम भी घटेंगे।

इसी प्रकार जिला स्तर पर 94 तथा तहसील स्तर पर 153 शिक्षकों को भी स्थानीय स्तर पर सम्मानित होने के लिए उन्होंने राज्य सरकार की ओर से अभिनंदन-सह-शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा की गई ‘अमारा शिक्षक, अमारा मार्गदर्शक’ (हमारे शिक्षक, हमारे मार्गदर्शक) लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

समारोह में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, विधायक बाबूभाई पटेल, हर्षदभाई पटेल, कौशिक जैन, दिनेश कुशवाह, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुकेश कुमार, शिक्षा निदेशक एम. आई. जोशी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Loving Newspoint? Download the app now