अजमेर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुचामन सिटी में व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड में परिजनों से बनी सहमति के बाद पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर शफीक खान की अवैध संपत्तियों पर नगर परिषद टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए प्रेरणा टॉवर की चौथी मंजिल पर बने जी-क्लब रेस्टोरेंट व कैफे को सीज कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शफीक खान पर रंगदारी और गैंगस्टर रोहित गोदारा को कुचामन से इनपुट देने का आरोप है. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर महिलाओं ने करीब दो घंटे तक सड़क पर हंगामा किया. पुलिस ने समझाइश के बाद महिला पुलिस बल की मदद से उन्हें हटाया. कुछ युवकों ने भी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया ने बताया कि प्रेरणा टॉवर की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से संचालित जी-क्लब को ध्वस्त किया गया और सामान जब्त कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम विश्वमित्र मीणा, तहसीलदार कैलाश ईनाणिया, एएसपी नेमीचंद खारिया, नावां सीआई नन्दलाल, चितावा थानाधिकारी तेजाराम समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
जानकारी के अनुसार जी-क्लब रेस्टोरेंट फहीम पठान द्वारा किराए पर लिया गया था. हालांकि यह संपत्ति शफीक खान की है. फहीम पूर्व में भी शफीक के साथ रंगदारी के मामले में मुम्बई भागा था, जहां से Gujarat पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. नगर परिषद ने प्रेरणा टॉवर में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था. बिल्डिंग के लिए केवल बेसमेंट, ग्राउंड, प्रथम और द्वितीय मंजिल की स्वीकृति थी, जबकि तीसरी और चौथी मंजिल अवैध रूप से बनाई गई थी. अब परिषद ने सात दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया है. इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
इसी तरह रिजका मंडी स्थित जेके प्लाजा में भी अवैध मंजिलें निर्मित की गई हैं, जहां आरोपित शफीक खान का जिम संचालित हो रहा है. नगर परिषद ने वहां भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Harleen Deol के उड़ गए तोते, Nonkululeko Mlaba ने स्पेशल बॉल डालकर गिराए स्टंप्स; देखें VIDEO
विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
राज्य में दो नवंबर से शुरू हो सकता है विशेष गहन पुनरीक्षण, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाए गंभीर सवाल
2050 तक देश में हो जाएंगे 3 करोड़ कैंसर मरीज, जानें देश के लिए कैसे बढ़ रही मुश्किल?
IGMCRI में नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती, 223 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन!