चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चम्पावत में Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर एक ‘वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम’ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग चम्पावत द्वारा जिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडे ने किया. उन्होंने वृद्धावस्था से जुड़ी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ. इंद्रजीत पांडे और जिला चिकित्सालय चम्पावत के निश्चेतक डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने भी संबोधित किया. उन्होंने वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने की सलाह दी.कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम वंदना नपचियाल, सुनीता डसिला और नीतू जोशी ने वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की.
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. इंद्रजीत पांडे और डॉ. वेंकटेश्वर द्विवेदी ने वृद्धजनों को वुडन वॉकिंग स्टिक भेंट कर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

धनुष और कृति सेनन का नया गाना 'उसे कहना' देख भावनाओं मे डूबे फैन्स भी, कहा- एक्ट्रेस का एक और नैशनल अवॉर्ड पक्का

डोनाल्ड ट्रंप का ये कैसा याराना? एटमी टेस्ट के बहाने भारत को उकसाकर प्यारे पाकिस्तान को कर देंगे तबाह!

लंदन वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में जगमगाएंगे यूपी के पर्यटन स्थल : जयवीर सिंह

26 लाखˈ कमाकर भी घर नहीं चलता… जब एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान﹒

झारखंड कैबिनेट ने विकास योजनाओं पर लगाई मुहर, रांची के दो प्रखंडों में 236 करोड़ की सिंचाई परियोजना मंजूर




