भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में जिस तेजी से काम करना शुरू किया है, यह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। रीवा का क्षेत्र असंख्य संभावनाओं का क्षेत्र है। रीवा का क्यूटी और बहुती वॉटरफॉल नियाग्रा वॉटरफॉल से कम नहीं है। मालदीव जैसा ही अनुभव सरसी आइलैंड में भी आता है। रीवा अब हवाई सेवा से भी जुड़ गया है। यह रीवा में विकास के पंख लगाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विंध्य का विकास होगा यह निश्चित है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शनिवार शाम रीवा में आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से रीवा का वातावरण और भूमि किसी भी पर्यटक को लुभाने के लिए पर्याप्त है। रीवा की कनेक्टिविटी सभी माध्यमों में स्थापित हुई है। मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कार्यकाल प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और निवेश के प्रयासों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने संभागवार रीजनल समिट करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सरकार नहीं है, बल्कि इंवेस्टर फ्रेंडली टीम है। पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान जितना इन्वेस्टमेंट प्रदेश में आया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने वाली सरकार है।
द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने जिम्मेदार और सतत पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में विकास के साथ सतत पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से ही रीवा क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर आने का मौका मिला है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को ऑफबीट डेस्टिनेशन को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पर्यटन में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मैन ऑफ आइडिया और विचारों को जमीन पर उतारने की दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की समृद्ध पुरातात्विक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक, वन्यजीव और धार्मिक विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2024 में 13.41 करोड़ से अधिक पर्यटक मध्य प्रदेश आए। नई पर्यटन नीति के तहत NOCs को 30 से घटाकर 10 किया गया है और सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। नई फिल्म पर्यटन नीति के तहत फिल्मों को ₹2 करोड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड प्राप्त कर चुका है। उन्होंने सभी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्र ण भी दिया।
प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को टूरिस्ट पूरे विश्व से देखने आते हैं। अगर आप यहां निवेश करते हैं, हमारे पास सबसे बेहतर पॉलिसी है। पर्यटन नीति और फिल्म नीति की विशेषताएं बताते हुए प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि हम निवेशकों को अच्छा इंसेंटिव दे रहे हैं। हम निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करते हैं। सभी आए और मध्य प्रदेश में निवेश करे। यह निवेश रीवा और शहडोल संभाग की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी, जिससे इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक साकार किया जा सके। इस महत्वपूर्ण पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।
मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) का आयोजन किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों जैसे होटल मालिकों, रिसॉर्ट मालिकों, परिवहन ऑपरेटरों, ट्रैवल/टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार और व्यावसायिक चर्चा हेतु एक मंच प्रदान करना है । इस मंच पर मध्य प्रदेश, पर्यटन के विभिन्न स्रोत बाजारों से खरीदारों को आमंत्रित करेगा, जिससे प्रदेश में निवेश करने वाले हितधारकों के साथ मिलकर व्यवसाय वृद्धि के अवसर सृजित होंगे। इससे रोजगार के अवसर, अधोसंरचना में विकास, ग्रामीण जनसमुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा पर्यटकों को नए गंतव्यों में भ्रमण व नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद सतना गणेश सिंह, अभिनेत्री सान्विका सिंह और अभिनेता मुकेश तिवारी सहित निवेशक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नामकुम के विद्युत सब स्टेशन में हुई डकैती मामले में नौ आरोपित गिरफ्तार
बाल कांवड़ियों के हर हर महादेव से गूंजा पहाड़ी मंदिर, महादेव के नन्हे भक्तों ने किया जलाभिषेक
डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
'ड्रग्स लेते हैं और आधा दिन सोते रहते हैं', ईरान के 'बिग बॉस' अयातुल्ला खामेनेई को लेकर किसने कहा ऐसा!