मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार रविवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग एरिया में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “आज मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। हमारी रेल सुरक्षित और सुचारु रूप से चले, यही कामना की है।” उन्होंने बताया कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निर्माण पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य अगले पांच से छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग का डोम कार्य शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विंध्याचल स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेशन यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देगा।
आगामी नवरात्रि को देखते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विशेष इंतजाम करेगा। जिन ट्रेनों का नियमित स्टॉपेज नहीं है, उन्हें अस्थायी रूप से रोका जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जोनल रेलवे सलाहकार सदस्य राजन पाठक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
₹2.4 करोड़ की पॉलिसी के बावजूद निवा बूपा को आलोचनाओं का करना पड़ा सामना
पति बना हैवान, पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार
शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को शिक्षक दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया
चांदी के 'रथ' में बिराजे भगवान, इंद्रदेव ने बरसात कर किया स्वागत, झलझूलनी एकादशी मेले में निकाली शोभायात्रा
युवक की तालाब में डूबकर माैत